गोपालगंज: हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, शव की अब तक नहीं हुई शिनाख्त
गोपालगंज के मीरगंज थाने के कालोपट्टी गंडक नहर के पुल के नीचे से बरामद महिला की शव की पहचान अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। महिला की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुट गई है। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने जिले के कई थानों से मिसिंग की रिपोर्ट ले रही है। हांलाकि आसपास के थानों में ऐसी कोई मिसिंग की रिपोर्ट नहीं आयी है जिससे कि शव की पहचान की जा सके। पुलिस इस मामले की जांच गहराई से कर रही है।
पुलिस की मानें तो यह मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। जबकि स्थानीय लोगों का मानना है कि महिला कि हत्या कहीं अन्यत्र कर कालोपट्टी नहर में फेंक दिया गया है। बदमाशों ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को ठिकानें लगाया गया है। महिला के गले में चादर लपेटी गई थी जिससे निशान बन गए है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि गला घोंट कर उसकी हत्या की गई होगी। जबकि पुलिस इस बात से साफ इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला ने सुसाइड की है। जहर खाने से उसकी मौत हुई है। उसके शरीर के पीलापन व अन्य लक्षण से यह साफ हो रहा है कि उसके शरीर में विष है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। पहचान के लिए सभी थानों से संपर्क किए जा रहे है। मिसिंग के मामले प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझा ली जाएगी।