गोपालगंज: साइकिल सवार चाचा-भतीजा को बाइक ने मारी टक्कर, चाचा की इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज के सिधवलिया थाने के बुचेयाँ गांव के शिव मंदिर के समीप एक बाइक की चपेट में आने से सिधवलिया डिसलरी प्लांट से काम कर अपने भतीजे के साथ घर जा रहे एक मजदूर और भतीजा बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चलने के बाद मजदूर की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया। जहाँ गंभीर हालत के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाने के दौरान मजदूर की मौत हो गयी।
मिली जानकारी अनुसार महम्मदपुर थाने क्षेत्र के मंगोलपुर गाँव निवासी 52 वर्षीय उपेंद्र सिंह सिधवलिया डिसलरी प्लांट निर्माण कार्य मे मजदूरी करते थे। प्रत्येक दिन की तरफ मंगलवार की रात्रि 8 बजे अपने भतीजे अनूप कुमार सिंह के साथ साइकिल से अपने घर आ रहे थे। इसी क्रम में बुचेयाँ शिव मंदिर के पास सिधवलिया से बुचेयाँ की तरफ जा रहा एक अज्ञात बाइक सवार धक्का मार दिया। जिससे दोनों चाचा भतीजा घायल हो गए। दोनो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया फिर सदर अस्पताल में चलने के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। जहाँ जाने के दौरान उपेंद्र सिंह की मौत हो गयी। वहीं अनूप कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है। मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।