गोपालगंज: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरने से ब्रह्माईन गांव के पंच की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम
गोपालगंज के उचकागांव प्रखण्ड के उचकागांव पंचायत के ब्रह्माईन गांव निवासी ग्राम कचहरी के एक पंच की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक गिर जाने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ब्रह्माईन गांव निवासी 50 वर्षीय बंशीधर सिंह के सीने में पिछले कई वर्षों से दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद उन्हें 2 माह पहले परिजनों द्वारा दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज के बाद वे अपने परिजनों के साथ सोमवार की रात दिल्ली जंक्शन पर वैशाली ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनका पैर अचानक लिफ्ट वाले सीढ़ी पर फिसल गया। जिससे गिरने से उनकी इलाज के क्रम में दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।
घटना के बाद ब्रह्माईन गांव स्थित उनके घर पर सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया। इस दौरान उनके पत्नी और बेटे का रो-रोकर बूरा हाल था। बताया जा रहा है कि वे पिछले 10 वर्षों से उचकागांव पंचायत के ब्रह्माईन गांव स्थित वार्ड नंबर 12 के पंच के पद का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।