गोपालगंज: उचकागांव पुलिस ने 354 बोतल शराब और बाइक के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के सांखे खास पंचायत के इनर राय के टोला में थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर 354 बोतल शराब और एक बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सांखे खास पंचायत के इनर राय के टोला में शराब धंधेबाज रामनरेश सिंह के दरवाजे पर कुछ धंधेबाज बिक्री के लिए शराब की खेप लेकर पहुंचे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा मौके से एक बाइक पर दो बोरे में लदे 313 बोतल देसी और 41 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा बाइक पर लगे शराब और बाइक को जप्त कर लिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा मौके से फरार हो रहे दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए धंधेबाज की पहचान सांखे खास पंचायत के इनर राय के टोला के रामनरेश सिंह और सांखे खास गांव निवासी दूधनाथ गिरी के रूप में किया गया है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा दोनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।