गोपालगंज: अस्पतालों में तैनात डॉक्टर सहित स्वास्थ कर्मियों के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी दुर्व्यवहार
गोपालगंज: विभिन्न अस्पतालों में तैनात डॉक्टर सहित स्वास्थ कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए स्थानीय व जिला प्रशासन से शिकायत की जाएगी। उक्त बातें हथुआ विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को फुलवरिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में बनाए गए नए कोविड सेंटर का मंगलवार को उद्घाटन के बाद निरीक्षण करने के क्रम में कहीं। उन्होंने नए कोविड सेंटर का उद्घाटन के बाद रेफरल अस्पताल का भी निरिक्षण किया। जहां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन कुमार व हेल्थ मेनेजर शैलेंद्र कुमार ने अस्पताल की समस्या व उदंड प्रवृति के तत्वों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बारे में अवगत कराया।
विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी भी तरह का बाहरी हस्तक्षेप नहीं होगा। विधायक राजेश कुमार कुशवाहा नए सेंटर पर उपस्थित सीओ हेमंत कुमार झा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष रामबाबू राम से डॉ सहित स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के बारे में विस्तृत बातें की। अपने द्वारा किए गए घंटो निरीक्षण के बाद विधायक राजेश कुमार कुशवाहा अन्यत्र प्रस्थान कर गए।
मौके पर उनके साथ भोजपुरी सेक्सपियर्ड किशोरी शरण मिश्र, राजन बाबा, भाजपा जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष भरत प्रसाद यादव, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सदाबहार दिलीप कुमार बैठा, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद कुमार पासवान, प्रखंड राजद व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अली अकबर अंसारी, संजय कुमार सिंह, साहेब हुसैन, देवराज सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह,व अमरजीत सिंह कुशवाहा सहित अनेको थे।