गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में कोरोना संक्रमित कैदी मिलने से कारा प्रशासन व कैदियों में हड़कंप
गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में सोमवार को 86 कैदी और मंगलवार को 53 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी की रिपोर्ट आने के बाद कारा प्रशासन व दूसरे कैदियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज शुरू कर दिया गया।
बताया जाता है कि ट्रूनेट जांच के लिए सोमवार को डेढ़ सौ कैदियों का सैंपल लिया गया था, इसमें 86 कैदी संक्रमित मिले। वहीं मंगलवार को जांच के दौरान 53 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित कैदी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडल कारा में पहुंच कर सभी संक्रमित कैदियों का इलाज शुरू कर दिया। सभी संक्रमित कैदियों को मेडिसिन किट भी दिया गया हैं।
जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा के 480 कैदियों को कोविशील्ड वैक्सिन की पहली डोज दी जा चुकी है। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा में साफ-सफाई के साथ संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। सभी संक्रमितों का मुस्तैदी से इलाज किया जा रहा है। वैक्सीन से वंचित सभी कैदियों को टीका देने की कोशिश की जा रही है। ताकि उनका बचाव हो सके।