गोपालगंज: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास
गोपालगंज में मीरगंज थाना क्षेत्र के कुशिया छापर गांव में दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी गई। जिससे महिला गंभीर रूप से से झुलस गईं। महिला के चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोग महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई गांव निवासी लालबाबू राम की पुत्री पुष्पा कुमारी की शादी दो साल पूर्व मीरगंज थाना क्षेत्र के कुशिया छापर गांव निवासी अमीर राम के साथ हुई । शादी के बाद ससुराल जाने पर पुष्पा कुमारी से दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी। इस मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो सोमवार की रात पुष्पा कुमारी के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी गई। जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गईं। इनके चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग बुझाकर इन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां इनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची मीरगंज थाना की पुलिस महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।