गोपालगंज में प्रसव के दौरान अवैध वसूली का विरोध करने पर ग्रामीण को एएनएम पति ने पीटा
गोपालगंज: सूबे में स्वच्छता के नाम पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान गुरुवार की सुबह प्रसव के दौरान टांका लगाने के नाम पर एएनएम द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली का विरोध करने पर एएनएम के पति के द्वारा अस्पताल परिसर में ही खुलेआम एक ग्रामीण को पीट दिया गया। इस दौरान बीच बचाव में आए सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान की भी पिटाई कर उसके कपड़े फाड़ दिए गए। घटना को अंजाम देने के बाद एएनएम पति मौके से फरार हो गया। मामले में घायल होमगार्ड के जवान और ग्रामीण के द्वारा अलग-अलग आवेदन देकर एएनएम के विरुद्ध अवैध वसूली व अवैध वसूली का विरोध करने पर उसके पति के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ब्रह्माईन गांव के दवनापट्टी टोला निवासी गरीब हैदर मियां की पत्नी सैबून नेशा अपने पुत्रवधू खुशबून आरा को प्रसव पीड़ा होने पर निशुल्क बेहतर इलाज के लिए स्वच्छता के नाम पर सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया था। परंतु वहां पर महिला से प्रसव और टांके के नाम पर मोटे रुपए की डिमांड की जाने लगी। इस दौरान महिला की पुत्रवधू को मृत बच्चे के जन्म लेने के बावजूद भी गरीब महिला से एएनएम सुमन कुमारी द्वारा रुपए की मांग की जा रही थी। जिसके एवज में गरीब महिला द्वारा टांका लगाने के नाम पर पांच सौ रुपए दिए गए थे। उसके बावजूद भी महिला से एएनएम सुमन कुमारी द्वारा और रुपए की मांग की जा रही थी। जिसे वह देने में समर्थ नहीं थी। जिसके बाद महिला सैबुन नेशा अस्पताल से निकल कर तिराहे पर बैठकर रो बिलख रही थी। इसी दौरान बरगछिया गांव निवासी ग्रामीण करामत मियां की नजर महिला पर पड़ी। इस दौरान करामत मियां ने महिला से रोने बिलखने का कारण पूछा। तो महिला द्वारा घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद बरगछिया गांव निवासी ग्रामीण एकरामुल मियां द्वारा अस्पताल परिसर में आकर एएनएम सुमन कुमारी द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली का विरोध किया गया। तो अस्पताल परिसर में खड़े एएनएम सुमन कुमारी के पति पंकज कुमार राय द्वारा ग्रामीण एकरामुल मियां को दलाल कह कर गाली गलौज देना शुरू कर दिया गया। वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान बीच-बचाव में आए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान राकेश कुमार राय की भी एएनएम पति द्वारा पिटाई कर दी गई। वहीं पहने हुए कपड़े को भी फाड़ दिया गया।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान मौका पाकर एएनएम पति मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा विरोध जताते हुए कार्य का बहिष्कार कर धरना पर बैठ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह द्वारा अस्पताल कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में पुनः कार्य प्रारंभ हो सका। सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा मामले में जांच पड़ताल किया गया। मामले को लेकर घायल होमगार्ड के जवान राकेश कुमार राय और ग्रामीण एकरामुल हक के द्वारा एएनएम सुमन कुमारी द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली वही विरोध करने पर उनके पति पंकज कुमार राय द्वारा किए गए मारपीट को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।