गोपालगंज

गोपालगंज के फुलवरिया में आंगनवाडी सेविकाओं के बीच आईसीडीएस कैस प्रशिक्षण का शुभारंभ

गोपालगंज के फुलवरिया राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया के परिसर में गुरुवार को बाल विकास परियोजना अंतर्गत आनेवाली सभी आंगनवाडी सेविकाओं के बीच आईसीडीएस कैस प्रशिक्षण का शुभारंभ कर दिया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पराज हिमांशु ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण के बिना किसी भी तरह का केंद्र से संबंधित कार्य संभव नहीं है। इसे हर हालत में सीखना होगा साथ ही सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि केंद्र का समय से संचालन करना सुनिश्चित करें। केंद्र संचालन में किसी तरह की अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण के चौथे चरण का प्रथम दिन उन्होंने ट्रेनर के रूप में उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सेविकाओं को बारी-बारी से इसका प्रशिक्षण दे। तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में सबकी उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच आयरन की गोलियां उपलब्ध कराई गई साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि केंद्र पर आने वाले सभी बच्चों को आयरन की गोलियां सेविका वितरण करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वितरण के दौरान कार्यालय कर्मियों में रामनगीना प्रसाद , मुकुल राय , वर्मा प्रसाद यादव सहित अनेको उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!