गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने हाजियापुर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया निरीक्षण
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा हाजियापुर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डीएम द्वारा बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराने, दत्तकग्रहण हेतु त्वरित कार्यवाही करने, साफ सफाई स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने, कोविड-19 मार्गदर्शिका का पालन करने, बच्चों के विकास का ग्राफिकल डाटा का संधारण करने का निर्देश दिया गया। वहीं डीएम ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन को बाल रोग विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया।
निरीक्षण में इति चतुर्वेदी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण ईकाई, संतोष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, अशोक कुमार पांडेय, डीपीओ, डॉ शशि रंजन प्रसाद, मनोरोग चिकित्सक, अनिता देवी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, सुधीर कुमार गोंड, बाल संरक्षण पदाधिकारी, सुरेंद्र पासवान, बाल संरक्षण पदाधिकारी, शारदानंद तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मी उपस्थित रहे।