गोपालगंज के थावे में ठंड लगने से एक छात्र हुआ बेहोश, स्कूल प्रशासन ने अस्पताल में कराया भर्ती
गोपालगंज जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब स्कूल जाने वाले छात्रों पर भारी पड़ने लगी है। गुरुवार को थावे प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मठ गौतम पड़रौना पट्टी में ठंड लगने से एक छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में शिक्षक छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे ले गए। जहां छात्र की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि मठ गौतम गांव के मुसहर टोली निवासी भोला मुसहर का पुत्र आठ वर्षीय सनसन कुमार धतिवाना पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मठ गौतम पडरौना पट्टी में कक्षा दो को छात्र है। गुरुवार की सुबह छात्र सनसन कुमार सुबह विद्यालय में पढ़ने गया थाद्ध। वर्ग दो में पढ़ाई के दौरान ही ठंड लगने से सनसन कुमार एकाएक बेहोश होकर गिर पड़ा। गिरने के बाद यह मुंह से गाज फेकने लगा तथा गर्दन ऐंठ गया। छात्र के बेहोश होकर गिरने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार आनन फानन में थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां छात्र की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।