गोपालगंज: शराब लदी बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, बोलेरों दुर्घटनाग्रस्त, शराब लूटने की होड़
गोपालगंज में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से भारी मात्रा में जहां विदेशी शराब जब्त की गई है। वही इस दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से शराब लूटने की भी होड़ मच गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। मामला उचकागांव थानाक्षेत्र के महैचा मोड का है। इस मामले में उचकागांव के एक तस्कर सहित कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यूपी से एक बोलेरो गोपालगंज-मीरगंज रोड से होते हुए महैचा मोड होते हुए बदरजीमी की तरफ जा रहा था। बदरजीमी के तरफ जाने के दौरान बोलेरो ने महैचा मोड के समीप साइकिल सवार युवक को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह पेड़ में जा टकराया। दुर्घटना के दौरान बोलेरो में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब होने की सूचना ग्रामीणों के मिली। मौके पर पहुंचकर ग्रामीण बोलेरो से शराब की लूट करने लगे। जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने बोलेरो सवार एक युवक और कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने कहा कि इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।