गोपालगंज के चनावे जेल में फिर पड़ा छापा, कैदियों के पास मिले चार मोबाइल, थाने में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जेल में कुख्यात अपराधियों के पास से चार मोबाइल मिले हैं। गुरुवार को जेल प्रशासन की ओर से किये गये छापेमारी में मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुआ है। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जेलर अखिलेश्वर सिंह ने अपने बयान पर थावे थाने में बरौली के सरफरा निवासी कैदी पिंटू पांडेय, मांझा के कोल्हुआ निवासी कैदी रंजन सिंह के अलावा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। जेल अधीक्षक ने कहा कि छापेमारी के दौरान जेल के खंड एक के कक्ष से कैदी पिंटू पांडेय के पास से एक मोबाइल व सिम बरामद हुआ, जबकि दूसरे कैदी रंजन सिंह के पास एक मोबाइल व एक सिम बरामद हुआ। वहीं खंड चार के वार्ड एक के पीछे जमीन के अंदर से दो मोबाइल बरामद किया गया। जेल में छापेमारी के दौरान कुल चार मोबाइल और दो सिमकार्ड बरामद किया गया।
बता दे की बीते 21 जुलाई को गृह विभाग के निर्देश पर डीएम-एसपी ने जेल में छापेमारी किया था। जिसमें लोहे की रॉड समेत आपत्तिजनक सामान मिले थे।