गोपालगंज में पशु के लिए चारा लाने गई महिला की गंडक में डूबने से मौत, परिवार में मातम की लहर
गोपालगंज के सिधवलिया में पशुओं के लिए चारा लेने गयीं महिला की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी। महिला की मौत की सुचना मिलते ही परिवार में मातम की लहर पसर गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
गोपालगंज के बरौली प्रखंड के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पश्चिमी गांव में सुबह 8 बजे फुलझरी देवी मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए गंडक नदी के तरफ गई थी। सलेमपुर पश्चिमी से 200 गज की दूरी पर खैरा बानी में चारा काटने के लिए जा रही थी। रास्ते पर गंडक नदी का पानी अधिक होने के कारण डूब गई। फुलझरी देवी जब घर नहीं वापस आई तो परिजनों ने खोजबीन करने लगे। परंतु कहीं अता-पता नहीं मिला। शाम में तकरीब 5 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने फुलझरी देवी के शव को गंडक नदी में देख कर परिजनों को इसकी सुचना दिया। फुलझरी देवी की मौत की सुचना मिलने पर परिवार में मातम की लहर पसर गई।