गोपालगंज में जेसीबी से बनाये गड्ढे में गिरे दो सगे भाई, पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक भाई की मौत
गोपालगंज में बैर तोड़ने के दौरान पानी भरे गड्ढे में जह दो सगे भाई डूब गए. और ग्रामीणों की सुझबुझ से दोनों भाइयो को बेहोशी की हालत में गड्ढे से बाहर निकाला गया. लेकिन इलाज के दौरान एक भाई की जहा मौत हो गयी. वही दुसरे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना विजयीपुर के बंगरा गाँव की है. दोनों बच्चे विजयीपुर के अहियापुर मठिया गाँव के रहने वाले है. जो दोनों आपस में सगे भाई थे.
बताया जाता है विजयीपुर के अहियापुर मठिया गाँव के रहने वाले अक्षय लाल श्रीवास्तव के दो बेटे 07 वर्षीय रामू कुमार और 05 श्यामू कुमार बंगरा गाँव स्थित मिडिल स्कूल में पढने गए हुए था. स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोनों भाई वापस घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगो के मुताबिक स्कूल के पास में ही जेसीबी से सडक के किनारे गड्ढा खोदा हुआ था. जिसमे घुटने भर से ज्यादा पानी भरा हुआ था. बच्चे गड्ढे के पास ही बेर की पेड़ से बेर तोड़ने लगे. तभी बड़ा भाई रामू कुमार पानी भरे गड्ढे में गिर गया. और वह गड्ढे में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए छोटा भाई श्यामू कुमार भी गड्ढे में कूद गया. ज्यादा हगहरा पानी होने की वजह से दोनों बच्चे पानी में डूबने लगे. डूबता हुए बच्चो पर स्थानीय लोगो की नजर पड़ी. स्थानीय लोगो ने दोनों बच्चो को बेहोशी की हालत में गड्ढे से बाहर निकाला और विजयीपुर पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी में प्राइमरी ट्रीटमेंट करने के बाद दोनों भाइयो को गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन यहाँ लाने के दौरान छोटे भाई श्यामू कुमार की मौत हो गयी. जबकि बड़े भाई की हालत नाजुक बनी हुई है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक श्यामाकांत प्रसाद ने बताया की आज गुरुवार को दो बच्चो यहाँ भर्ती कराया गया था. जहा एक बच्चे की मौत हो गयी थी. दुसरे बच्चे का इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.
बरहाल इस घटना के बाद गाँव में जहा कोहराम मच गया है. वही मृतक बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.