गोपालगंज

गोपालगंज नगर परिषद् के सफाई कर्मी 6 दिनों से अनिशिचित्कालिन हड़ताल पर, सफाई व्यवस्था ठप्प

गोपालगंज: आउटसोर्सिंग के खिलाफ गोपालगंज नगर परिषद् के सफाई कर्मी भी पिछले 06 दिनों से जहा हड़ताल पर है. वही सफाई कर्मिओ एक हड़ताल पर चले जाने से जिले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. यहाँ शहर में जगह जगह प्रमुख चौक चौराहों पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है. तो वही दूसरी तरफ कचरे अब सडको पर इधर उधर बिखरे हुए साफ़ देखे जा सकते है. अपनी मांगो को लेकर सफाई कर्मी सोमवार से ही धरना पर बैठे है. शहर के अम्बेडकर चौक पर नगर परिषद् और नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी धरना दे रहे है. और अपनी मांगो को लेकर सफाई व्यवस्था आगे भी अनिशिचित्कालिन ठप्प रखने की धमकी दे रहे है,

सफाई कर्मी पिंकी देवी के मुताबिक वे अपनी कई सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल पर है. उनके सभी साथी किसी भी तरह की सफाई में भाग नहीं ले रही है. जिसकी वजह से सभी जगहों पर कूड़े का ढेर लग गया है. जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है. तबतक उनका आन्दोलन ऐसे ही जारी रहेगा. उन्हें काम से हटा दिया गया है. आउटसोर्सिंग के जरिये काम करवाने की विभाग के द्वारा बात कही जा रही है. इसलिए वे अपनी मांगो के समर्थन पर धरना पर बैठी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!