गोपालगंज: दीक्षांत समारोह स्कूलों में सम्मान पाकर बच्चे गदगद, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खात्मे पर जोर
गोपालगंज: पंचदेवरी के हाई स्कूल व इंटर स्कूलों में मंगलवार को धूमधाम से दीक्षांत समारोह व प्रवेशोत्सव समारोह मनाया गया। इस दौरान मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शानदार रिजल्ट लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों ने इस दौरान बाल विवाह जैसी कुरीति के खात्मे पर जोर दिया। छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। मौके पर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने लोक गीत प्रस्तुत किये।
बच्चों को संबोधित करते हुए पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन ने कहा कि सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार हमें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इससे उन छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा लेना चाहिए। सरकार के द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इस दौरान अव्वल छात्राओं को बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र मेडल और ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रचार डॉक्टर दुर्गा चरण पांडेय, मनीष कुमार पांडेय आदि थे।
वही हाई स्कूल सह इंटर स्कूल खालगांव, राजापुर महंत, पिपरही, राजापुर, मझवलिया, सिकटिया में भी समारोह पूर्वक दीक्षांत समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन कर अव्वल छात्राओं को सम्मानित किया गया।