गोपालगंज: अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंडल कारा में हास्य कार्यक्रम किया गया आयोजित
गोपालगंज: अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को मंडल कारा गोपालगंज में लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास का हास्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को महिला एवं पुरुष बंदियों हेतु अलग अलग आयोजित किया गया। महिला एवं पुरुष बंदियों ने इस हास्य कार्यक्रम में अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नागेश्वर दास के हास्य कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये आत्मसुधार एवं तनाव नियंत्रण जैसे गूढ़ विषय को मनोविनोद के रूप में प्रस्तुत करते हैं जो श्रोताओं के मनोमस्तिष्क में सीधे प्रवेश कर जाता है। दास मनोविज्ञान के गहन गुत्थियों और सिद्धांतों को अत्यंत सरल प्रयोगों के द्वारा बंदियों को समझाने में सफल रहे। इन्होंने रंग बिरंगे ग़ुब्बारों के प्रयोग से यह दिखाया कि एक दूसरे का ख़्याल रख कर और सामूहिक सुख के द्वारा ही व्यक्तिगत सुख प्राप्त किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राणायाम एवं ध्यान की अतयंत रोचक एवं सफल बिधि विकसित की है। इस विधि को उन्होने बंदियों करवाकर सिखलाया।