गोपालगंज: पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, सीएस ने नौनिहालों को पिलाई “दो बूंद जिंदगी की”
गोपालगंज में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुभारंभ रविवार को की गई। कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शक्ति कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
इस मौके पर सीएस डॉ टीएन सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इसमें कोई बच्चा छूटने न पाए, क्योंकि पोलियो की बीमारी बेहद गंभीर है। इस पर नियंत्रण सिर्फ पोलियो की ड्रॉप्स पिलाकर ही पाया जा सकता है। इसलिए, समाज के हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर हाल में पिलाएं। इसमें टीम घर-घर जाकर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। टीम को अभियान का लक्ष्य निर्धारित दिवसों के भीतर पूरा करना होगा।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शक्ति कुमार सिंह ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने का एकमात्र उपाय है कि पोलियो रोधी दवा की दो बूंदें बच्चों को अवश्य पिलाई जाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के हर बच्चे को पोलियो से बचाव की दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। पोलियो एक जानलेवा बीमारी भी है। इसको समाप्त करने में आम आदमी का कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करे।
डीआईओ डॉ शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 3 लाख 93 हजार 163 बच्चो को पोलियो की खुराक घर-घर जाकर पिलाई जाएगी इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है। जिले में कुल 4 लाख 32 हजार 725 घरों को लक्षित किया गया है। सभी टीम को निर्देश दिया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।
यूनिसेफ एमएमसी रूबी कुमारी ने बताया कि अभियान के दौरान दूरदराज के क्षेत्र ईट भट्ठा प्रवासी एवं भ्रमण शील आबादी वाले क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा । यहां के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित ना रहे इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित किया जाएगा।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शक्ति कुमार सिंह, डीपीएम धीरज कुमार, डॉ मयंकेश्वर, डॉ शाहिद नाजमी, डब्ल्यूएचओ के एसआरटीएल डॉ राजेन्द्र कुमार, यूनिसेफ एसएमसी रूबी कुमारी, बीएचएम अजित कुमार, उदय कुमार, मुकेश कुमार, नीरज गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।