गोपालगंज: सदर अस्पताल को किया जा रहा है अपग्रेड, इमरजेंसी वार्ड में लगाए जा रहे हैं 38 नए बेड
गोपालगंज सदर अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 38 नए बेड लगाए जा रहे हैं। सभी बेड अत्याधुनिक होंगे। और इसके साथ ही एमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों का रंग रोगन किया जा रहा है। सभी कमरे दिखने में खूबसूरत होंगे। ताकि भर्ती मरीजो को अच्छा माहौल मिल सके। सभी बेड के पास ऑक्सीजन का पॉइंट बनाया गया है।
सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि कुल 38 नए बेड यहां पर इंस्टॉल किये जा रहे है। महज 24 से 48 घण्टे में सभी अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। सभी बेड के पास ऑक्सीजन पॉइंट बनाये गए है। जिसमें जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी। किसी मरीज को बाहर से ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में कुव्यवस्था का आलम था। यहां पर कमरे गंदे थे। और मरीजों को रहकर इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही थी। अब सभी कमरों में एसी लगाया जा रहा है। एसी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इमरजेंसी वार्ड के अपग्रेड होने से यहां पर भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा और उन्हें बाहर रेफर करने की नौबत नही आएगी।