गोपालगंज: आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर बीएलओ व सेक्टर पदाधिकारियों की हुई बैठक
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय भवन के सभागार में रविवार को प्रखंड स्तरीय बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट के बाबत प्रशिक्षित किया गया। इस बार के विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता पोस्टल बैलेट द्वारा ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बाबत बीडीओ के नेतृत्व में प्रशिक्षकों ने बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षकों ने सभी बीएलओ व सेक्टर पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। सभी बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारी के बीच फार्म 12 का भी वितरण किया गया। बीडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि सभी बूथों का सत्यापन पूरा कर ले। कहीं भी कोई शिकायत मिलने पर कानुनी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ ने कहा कि पंचदेवरी में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में होगा। मतदान के दिन उपद्रव करने वालों लोगों की पहचान की जा रही है।
मौके पर बीएओ सह सेक्टर राजकुमार, बीसीओ दीपू कुमार, जेएसएस विशाल सिंह, नरेन्द्र शर्मा, मैनेजर राम, संजीव कुमार, राजन राम, तारकेश्वर मिश्र, विजय कुमार सिंह, राजू चौधरी, अमिरूद्दिन अंसारी, शैलेन्द्र दुबे, प्रमोद पाण्डेय, रविन्द्र राम आदि थे।