गोपालगंज उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त, दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। उत्पात पुलिस ने दो शराब के तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के भरतपुर जिले के फलेना थाने के गुर्जर खिरनी गांव के रामखिलाड़ी का बेटा फौजी व हरियाणा के झारझार जिले के बहादुरगढ़ के राहुल कुमार शामिल हैं। दोनों तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
चेक पोस्ट के उत्पाद विभाग के प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि यूपी के तरफ से आ रहे एक ट्रक को शक के आधार पर सघन तलाशी ली गई। ट्रक पर वाइट सीमेंट के बोरी के अंदर राजस्थान निर्मित 270 कार्टन विदेशी शराब छुपा कर रखा हुआ था। शराब तस्कर मुजफ्फरपुर का दिल की भी चेक पोस्ट पर कटवा लिया था। ट्रक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। वही एक चार पहिया वाहन की जांच की गई। इस दौरान कार से 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ तस्कर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। राहुल ने बताया कि वह शराब की खेप हरियाणा से लेकर मोतिहारी जा रहा था। उत्पाद विभाग ने बरामद शराब व वाहनों को स्थानीय थाने को सौंप दिया है।