गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर सड़कों की हो रही सफाई, व्यवसायियों से हुई नोंक-झोंक
गोपालगंज: विधानसभा चुनाव में सड़कों पर पदाधिकारियों के वाहन फर्राटे मारते हुए दौड़े इसे लेकर पंचदेवरी प्रखंड की सभी प्रमुख सड़कों की साफ-सफाई की जा रही है। सड़कों के दोनो ओर व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से सड़क की कम दूरी सिमट गई थी। चार दिनों से जमुनहां बाजार में साफ-सफाई का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। इस दौरान कई बार व्यवसायियों से नोंक-झोंक भी हो गई।
व्यवसायियों ने अपने दुकान के आगे सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दिया है। जिससे रोज आने जाने वाले रहागिरों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता था। सफाई अभियान के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी है। लोगों का कहना है कि जीतनी जमीन सड़क के लिए है। अगर सभी खाली हो जाएं तो कभी भी जाम नहीं लग सकता है। सबसे अधिक पंचदेवरी व जमुनहां बाजार में सड़क की जमीन व्यवसायियों ने अतिक्रमि किया है।