गोपालगंज: स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रहे 10 वर्षीय छात्र को ट्रक ने रौंदा, छात्र की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव के पास गोपालगंज-सिवान मुख्य पथ एनएच-531 पर एक ट्रक ने स्कूल से आ रहे छात्र को कुचल दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृत छात्र इटवा गांव निवासी राकेश राम का 10 वर्षीय पुत्र पीयूष बताया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है और मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है की रोज़ कि तरह पीयूष सुबह स्कूल गया था और छुट्टी के बाद दोपहर वह अपने दोस्तों के पैदल ही घर लौट रहा था। इस बीच जब वह गोपालगंज-सिवान मुख्य पथ एनएच-531 पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत से नाराज लोगों ने गोपालगंज-सिवान एनएच-531 को जाम कर दिया। मुआवजे के लिए सड़क पर आगजनी कर ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, सीओ रवीश कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया तब जा कर जाम हटा।