गोपालगंज: ट्रक की चपेट में आया साइकिल और मोटरसाइकिल, साइकिल चालक की मौत, दो घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाना के अमवा पोखरा गॉव के समीप आज दिन में ट्रक के चपेट में आने से एक कि व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फ़रार हो गया।
बताया जाता है की यूपी के कुशीनगर जिला के तरैया सुजान थाना के मैरवा पांडेय टोला गॉव के 45 वर्षीय जवाहिर साईकल पर सवार होकर फुलवरिया गॉव से अपने घर जा रहे थे। इसी समय मोटरसाइकिल पर सवार कुशीनगर थाना के तरैया सुजान थाना के सलेमगढ़ गॉव के ज्योति पटेल और एक 12 वर्षीय बच्ची रिंकी कुचायकोट की दिशा में आ पहुचे। तबतक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद मौके पर ही साईकल सवार जवाहिर ने दम तोड़ दिया। जबकि बाइक पर सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।