गोपालगंज: आठवें चरण के चुनाव को लेकर माँझा प्रखंड में नामांकन की प्रतिक्रिया की तैयारी हुई पूरी
गोपालगंज में आठवें चरण के चुनाव को लेकर माँझा प्रखंड में नामांकन की प्रतिक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि थावे में कुल 337 सीटों पर 21 तारीख से 27 तारीख तक नामांकन किया जाएगा जिसको लेकर प्रखंड परिसर में अलग-अलग काउंटर बना कर टेबल लगाया गया है।
थावे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय से सौ मीटर दूर तक धारा 144 लागू रहेगी और प्रखंड कार्यालय से पहले दो ड्राप गेट बनाया गया है। जिसमे पहले ड्राप गेट पर ही गाड़ी को रोक दिया जाएगा। वहां से पैदल प्रत्याशी अंदर आएंगे और दूसरे गेट पर प्रत्याशि और समर्थक को जाने की इजाजत होगी। बाकी लोगों को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि सभी मुखिया, वार्ड, बीडीसी इन सभी नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बना दिया गया है। जिसमें प्रत्याशियों को कोई असुविधा नहीं होगी वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए है।