गोपालगंज में रेलवे क्रासिंग बंद होने से नाराज सैकड़ो ग्रामीण आज से अनिश्चिकालीन अनशन पर बैठे
गोपालगंज में रेलवे क्रासिंग बंद होने से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीण आज से आमरण अनशन पर बैठ गए है. रेलवे ढाला संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण पिछले कई माह से थावे प्रखंड के सेमरा रेलवे क्रासिंग को दोबारा खोलने की मांग कर रहे है.
अपनी इसी मांगो को लेकर आज रविवार से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सेमरा रेलवे ढाला के पहुचे और यहाँ आमरण अनशन पर बैठ गए है. आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों में युवा और बुजुर्ग सभी शामिल है. अनशन पर बैठने की सुचना के बाद थावे के अंचल पदाधिकारी गंगेश झा मौके पर पहुचे. यहाँ उन्होंने ग्रामीणों की बाते सुनी और उनकी मांगो को लेकर वरीय पदाधिकारियो को ज्ञापन सौपेंगे.
सीओ गंगेश झा ने बताया की उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आमरण अनशन पर बैठे लोगो से बात करने के लिए भेजा गया है. यहाँ ग्रामीणों की मांग है की इस बंद पड़े क्रासिंग को दोबारा चालू किया जाए. पूर्व में थावे का यह सेमरा क्रासिंग चालू था. जिसे हाल में ही बंद कर दिया गया है. जिससे यहाँ और आसपास के ग्रामीणों को करीब एक किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है. वे ग्रामीणों से ज्ञापन लेकर सदर एसडीएम को सौपेंगे. फिर आगे की करवाई की जाएगी.
ग्रामीण सीओ के आश्वासन के बावजूद अपनी मांगो पर अड़े हुए है और उनका आमरण अनशन जारी है.