गोपालगंज उत्पाद विभाग सख्त, बिहार की सीमा में घुसने वाली सभी गाडियों की हो रही है सखन जांच
गोपालगंज: बिहार सरकार ने उत्पाद अधिनियम कानून को और प्रभावी बनाने के लिए अहम फैसले लिए हैं। जिसके तहत अब बिहार की सीमा में आने वाली सभी वाहनों को संघन तलासी अभियान शुरू किया गया है। उत्पात विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर यूपी से बिहार आने वाली सभी गाड़ियों को बारीकी से तलाशी शुरू कर दी है।
उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के मुताबिक यूपी बिहार सिमा स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों को 24 घंटे जांच किया जाता है । यहाँ पर वाहन जांच के लिए दो लेन बनाये गए है और तीन अधिकारियों के द्वारा तीन शिप्ट में सभी गाड़ियों को संघन जांच किया जाता है।वही इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कल सीएम नीतीश कुमार मीटिंग में सभी अधिकारियों को शक्त निर्देश दिया गया कि बॉर्डर से बिहार आने वाली सभी गाड़ियों को संघन जांच हो ताकि बिहार में शराब प्रवेश नही हो सके। उनके द्वारा उत्पाद विभाग से सभी पदाधिकारियों निर्देश दिया गया हैकि यूपी सिमा पर सभी वाहनों को संघन तलाशी किया जाय।
उन्होंने कहाकि पहले हरियाणा से धड़ल्ले से शराब की तस्करी होती थी लेकिन हरियाणा के शराब माफियाओ की गिरफ्तारी के बाद अब बड़ी गाड़ियों से शराब की तस्करी नही होती है।
बहरहाल शराब तस्करी को लेकर प्रशासन लाख दावा कर ले लेकिन अभी भी जिले में शराब तस्करी जारी है।जगह जगह चुलाई शराब मिल रहा है और पुलिस विभाग के द्वारा विनष्टीकरण भी किया जा रहा है। बीते 3 नवंबर को गोपालगंज के महम्मदपुर में जहरीली शराब से अब तक13 लोगो की मौत हो चुकी है।