गोपालगंज शहर में टू ह्वीलर कंपनी होंडा के शोरूम का हुआ उद्घाटन, ग्राहकों की उमड़ी भीड़
गोपालगंज में मंगलवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप टू ह्वीलर कंपनी होंडा के शोरूम का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस मौके पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने होंडा स्कूटर व बाइक की खरीदारी की और वाहन बुक कराए। शोरूम का उद्घाटन कंपनी के जोनल हेड(सेल) कपिलदेव यादव, जोनल हेड(सर्विस) मनोज राय और डीलर डेवलपमेंट अभय केशरी ने किया।
उद्घाटन समारोह में शोरूम मालिक ने सभी लोगों को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने ग्राहकों को अच्छी सर्विस और उच्चतम प्रोडक्ट मुहैया कराने का आश्वासन दिया। कहा कि यह कंपनी जापान की उच्च स्तरीय और अग्रणी टू-व्हीलर कंपनी है। इस शोरूम में एक छत के नीचे ही स्कूटर और बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। एक साथ 150 स्कूटर-बाइकों की सर्विस की जा सकेगी। यहां पर हाईटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स की रेंज मिलेगी।