गोपालगंज में दिल्ली जाने वाली बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कोई यात्री हताहत नही, चालक बुरी तरह घायल
गोपालगंज में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. जबकि बस चालक को ज्यादा चोटे आई है. जिसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना मांझागढ़ थानाक्षेत्र के दुलदुलिया मोड़ के समीप एनएच 28 की है.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर से यात्रिओ से भरी वैष्णो यात्रा बस दिल्ली के लिए चली थी. यह बस आज सोमवार को जैसे ही मांझा थाना के दुल्दुलिया मोड़ के समीप एनएच 28 पर पहुची. यहाँ बस चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया. जिससे बस सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. बस में उस वक़्त करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे. जिसमे आधा दर्जन लोगो को मामूली चोट आई. जिनका फर्स्ट ऐड कर छोड़ दिया गया. जबकि बस चालक को ज्यादा चोट लगी है. जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. यह बस मुजफ्फरपुर से रोज दोपहर करीब 02 बजे दिल्ली के लिए खुलती है. जो डुमरिया घाट, गोपालगंज, कुशीनगर, गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाती है.