गोपालगंज के विजयीपुर में पिस्तौल व कारतूस के साथ यूपी का बदमाश गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना के नौतन मोड़ पर पुलिस ने छापेमारी कर एक विदेश पिस्तौल व कारतूस के साथ उत्तर प्रदेश के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। इसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इसे सोमवार को जेल भेज दिया।
स्थानीय लोगाें ने बताया कि विजयीपुर थाना के नौतन मोड़ के पास एक पान की दुकान के पास एक युवक इधर उधर घूम रहा था। युवक की संदिग्ध गतिविधि देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। लेकिन तभी पुलिस को आते देख युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास यूएसए मेड पिस्तौल, दो कारतूस तथा मैगजीन मिली। पुलिस ने पिस्तौल, कारतूस व मैगजीन को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना के रामपुर तिवारी गांव के नारायण शंकर तिवारी बताया जाता है। इससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने यूपी रामपुर थाना से गिरफ्तार अपराधी के अपराधिक रिकार्ड मांगा हैं।