गोपालगंज: दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर, बाइक सवार युवती की मौत, बाइक चालक घायल
गोपालगंज के जादोपुर थाने के जादोपुर-मंगलपुर पुल पर बुधवार की शाम दो बाइकों की हुई टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका कुचायकोट थाने के विशुनपुर तुर्कपट्टी गांव के शिवजी सिंह की पुत्री मनीषा कुमारी थी। घायल युवक विश्वभरपुर थाने के रामपुर मुकंद गांव का प्रमोद कुमार बताया गया है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि युवक बाइक पर मनीषा कुमारी को लेकर उसके बहन के घर छोड़ने चंपारण में जा रहा था। जैसे ही वह जादोपुर-मंगलपुर पुल पहुंचा कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जादोपुर थाने की पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।