गोपालगंज

गोपालगंज: ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों ट्रकों के उड़े परखच्चे, दो घायल, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज: सोमवार की अहले सुबह रांग साइड से जा रहे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे चालक तथा खलासी ट्रक में ही फंस गए। जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर तथा खलासी भागने में सफल रहे। घायल ड्राइवर तथा खलासी को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर कर दिया। गंभीर स्थिति देखते हुए गोपालगंज से चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ट्रक चालक तथा खलासी को चिंताजनक स्थिति में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।

घटना कुचायकोट थाने के एनएच 28 चेक पोस्ट के सामने की है। जहां एक ट्रक गोरखपुर की तरफ से चीनी लेकर बैरियर पर टैक्स बचाने के उद्देश्य से रोंग साइड से भाग रहा था। गोपालगंज के तरफ से सूरन लेकर जा रहे एक ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे गोपालगंज के तरफ से जा रहे ट्रक के चालक तथा खलासी ट्रक में ही फंस गए। दुर्घटना इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए तथा जोरदार टक्कर सुन स्थानीय लोग पहुंचे तब तक टक्कर मारने वाला चालक फरार हो चुका था। किसी तरह से ट्रैक्टर से खींचकर ट्रक के बॉडी को सीधा किया गया तथा चालक व खलासी को बाहर निकाला गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया। चिंताजनक स्थिति में राजस्थान के ओरिया जिला के आईना थाना क्षेत्र के भोवतपुर निवासी मलखान सिंह तथा विपिन कुमार को भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!