गोपालगंज के मांझा में सरकारी आदेश का धज्जियां उड़ा रहे कोचिंग संस्थानों का सीओ ने किया जांच
गोपालगंज: नवल कोरोना वायरस का तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से बचाव हेतु सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आवश्यक कदम उठाते हुए जिला में हाई अलर्ट करते हुए 13 मार्च से कोचिंग विद्यालय और संस्था बन्द करने का निर्देश जारी करते हुए भादवी की धारा 144 को लागू कर दिया है। उसके बावजूद मांझागढ़ के कुछ कोचिंग सेंटर के द्वारा सरकार के आदेश का धज्जिया उड़ाते हुए कोचिंग चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर ने कोचिंग में पहुच कर ताला बन्द कराया तथा निर्देश दिया कि आगे दुबारा कोचिंग चलाते हुए पकड़े जाने पर सख्त करवाई की जाएगी।
सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि बिना मान्यता के कोई कोचिंग का संचालन नही होना चाहिए। परन्तु मांझा प्रखंड अंतर्गत सैकड़ो कोचिंग बिना मान्यता प्राप्त किये चलाये जा रहे है। जिसका जांच किया जाय तो कोचिंग के संचालको के द्वारा वसूले जा रहे मनमानी फि पर भी नियन्त्र किया जा सकता है।