गोपालगंज में पहली बार राष्ट्रीय व्यापार मेला का हो रहा है आयोजन, 27 अक्टूबर से शुरू होगा मेला
गोपालगंज में पहली बार राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस व्यापार मेले में देश के कई राज्यों के उद्यमी यहाँ अपनी कारीगरी का प्रदर्शन करेंगे. नेशनल एक्सपो 2018 के तहत इस राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला शहर के मिंज स्टेडियम में 27 अक्टूबर शनिवार से आगामी 05 नवम्बर तक चलेगा.
मेले के एमडी शब्बीर अहमद ने बताया की हैंडलूम, हेंडीक्राफ्ट, खादी के प्रोडक्ट इस मेले में प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा इसका बिक्री भी किया जायेगा. इस मेले में देशभर के करीब 15 राज्यों के उद्यमी यहाँ भाग लेंगे और अपने सामानों की प्रदर्शनी लगायेंगे. इस मेले के पीआरओ ऋषि राज सिंह ने बताया की देश भर के कारीगर अपने उत्कृष्ट प्रोडक्ट को यहाँ लेकर आएंगे और लोगो के बिच उसका बिक्री और प्रदर्शन करेंगे. खादी के प्रोडक्ट हो , या हैंडलूम , हेंडीक्राफ्ट के यूनिक सामान यहाँ देखने को मिलेंगे.