गोपालगंज: ऑटो से उतर रही माँ-बेटी को बाइक सवार ने रौंदा, माँ की मौके पर मौत, बेटी बुरी तरह घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्थित ओवरब्रिज के पास एनएच -27 पर ऑटो से उतर रही मां-बेटी को तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक व मां-बेटी बुरी तरह घायल हो गई। बाद में घायल महिला की मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां तीनों घायलों का इलाज कराया गया। वहीं, घायल बाइक सवार युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि छपरा जिले के बिगहा थाना क्षेत्र के मांझी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार की पत्नी माला देवी व उसकी पुत्री प्रीति कुमारी आज सुबह अपने घर से दवा खरीदने के लिए गोपालगंज आई थी। इसी दौरान वह अपने बेटी के घर दवा खरीद कर मिलने के लिए ऑटो से जा रही थी। इस बीच वह सासामुसा के पास जैसे ही ऑटो से उतर रही थी। वैसे ही तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक के धक्के से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई। बाइक सवार युवकों में नगर थाने के तिरबिरवा गांव के सचिन कुमार व अभिषेक कुमार शामिल हैं।