गोपालगंज में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक 55 वर्षीय हेडमास्टर की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज में ट्रक से कुचलकर 55 वर्षीय हेडमास्टर की मौके पर ही मौत हो गयी। वही गोपालगंज में 12 घंटे में अलग अलग सडक हादसे में 3 लोगो की मौत हो गयी है। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये है। सभी हादसे एनएच 28 और एनएच 85 पर हुआ है। ताज़ा घटना नगर थाना के चैनपट्टी के समीप हुआ है। जहा ट्रक से कुचलकर बाइक सवार शिक्षक व हेडमास्टर बलिराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक और बाइक की भीषण हादसे में गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक शिक्षक बलिराम यादव कुचायकोट के अमवा मिडिल स्कूल के हेडमास्टर के पद पर तैनात थे।
बताया जाता है कि हेडमास्टर बलिराम यादव अपने गाँव बसडीला से बाइक से अमवा गाँव में पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान यूपी की सीमा की तरफ से तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया। सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुचकर ट्रक को जब्त लिया और चालक की पिटाई कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि मृतक शिक्षक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई रामा जी यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह वे अपने भाई को बाइक से स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। इस दौरान चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंचे कि तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक चालक ने दोनों को रौंद दिया। जिसमें हेडमास्टर भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि वे जख्मी हो गए।
बहरहाल गोपालगंज इन दिनों एक्सीडेंट जोन बन गया है। जहा आये दिन सडक हादसे में लोगो की जान जा रही है। बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियमों के पालन करने में लापरवाही बरत रहे है।