गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान यूपी निर्मित विदेशी शराब लदा स्कार्पियो जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर एक स्कॉर्पियो से 41 कार्टन शराब बरामद की।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह बलथरी चेकपोस्ट पर लगी टीम वाहन जांच कर रही थी। इस क्रम में पटना नंबर की एक स्कॉर्पियो यूपी की तरफ से आती दिखी। जिसे रोककर जब जांच की गई तो उसमें से 41 कार्टन में रखी 1860 बोतल विदेशी शराब मिली। इसपर शराब व वाहन को जब्त कर लिया गया। वहीं तस्कर जिले के विष्णु पथ थाना के मंगलागौरी गांव निवासी धीरज कुमार व अलीपुर थाना के रूपसपुर गांव निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बताया कि वे शराब पटना के रामकृष्ण नगर ले जा रहे थे।
उत्पाद विभाग ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।