गोपालगंज के कुचायकोट बाजार में हल्की बारिश के बाद सड़कों पर लग जाती है घुटने भर पानी
गोपालगंज: पदाधिकारी से लेकर नेता तक जिस सड़क से गुजरते हैं। उस सड़क पर पंपिंग सेट लगाकर लोग पानी निकालने का काम प्रतिदिन कर रहे हैं। नेता से लेकर पदाधिकारी तक सभी के आगे गुहार लगा चुके हैं। अखबारों में भी कई बार न्यूज़ छप चुका है। लेकिन अभी तक इस सड़क की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। सड़कों की बदहाल स्थिति से कुचायकोट बाजार के दुकानदार परेशान हैं। वहीं बाजार में आने वाले लोगों की भी काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हल्की बारिश के बाद घुटने भर पानी सड़कों पर लग जाना आम बात है कुचायकोट बाजार में सड़कों का चौड़ीकरण करने का कार्य चल रहा है। जिससे एक तरफ ऊंची ढलाई कर सड़क बना दी गई है। निर्माण कंपनी द्वारा काम को बंद कर दिया गया है। जिससे बारिश होते ही घुटने भर पानी जमा रहती है। प्रतिदिन सुबह दुकानदार पंपसेट लगा कर के सड़कों पर पानी हटाने का काम करते हैं। हल्की बारिश के बाद फिर से सड़क पर पानी जमा हो जाती है। जिससे बाजार में आने वाले लोगों सहित दुकानदारों का को काफी आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारों ने बताया कि एक सप्ताह में अगर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे।