गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है
गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद यूपी सीमा से कटेया थाना क्षेत्र के सटे होने के कारण शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस के द्वारा शराब की खेप पकड़ी जा रही है। इसके बावजूद कटेया थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार अपने चरम पर हैं।
कटेया बाजार सहित थाना क्षेत्र के अन्य बाजारों में भी प्रतिदिन सड़क किनारे शराब की खाली बोतलें देखी जा रही है। जिससे शराब माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। जिला के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस दौरान जमीन के अंदर छुपा के रखी गई कच्ची शराब को नष्ट किया गया है। साथ ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लेकिन क्षेत्र में शराब कारोबार की स्थिति वैसी ही बनी हुई है।
अगर पुलिस किसी जगह छापेमारी करने जा रही होती है तो इसकी भनक शराब कारोबारियों को लग जाती है। साथ ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो जाते हैं। जिससे शराब कारोबारियों का धंधा तेजी से फैल रहा है। वहीं प्रतिदिन सड़क किनारे शराब की खाली बोतलें इतनी फेंकी जा रही हैं कि कबाड़ी कबाड़ खरीदना छोड़ शराब की खाली बोतलें चुनने में लगे हैं।