गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, 4 गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच-28 से वाहन जांच के दौरान एक टोयटा और एक आल्टो कार से जहा भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। वही इस मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वाहन जाँच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक टोयटा कार से 25 कार्टन और आल्टो कार से भी 04 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है। शराब बरामदगी मामले में कुल चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जबकि जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गयी है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम के द्वारा बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 पर वाहनों की जाँच की जा रही थी। इसी दौरान यूपी के तरफ आ रही एक आल्टो कार को रोक कर जब तलाशी की गयी तो उसमे 04 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक दिलप कुमार और नितीश कुमार मधुबनी के रहने वाले है। ये शादी समारोह के लिए यूपी से मोतिहारी शराब ला रहे थे। वही दूसरी तरफ उतपाद विभाग के टीम ने वाहन जाँच के दौरान कुचायकोट ओवर ब्रिज पर टोयटा कार में लगभग 25 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सन्नी सिंह एवं संदीप सिंह झारखण्ड के रहने वाले है। पकड़े गये दोनों तस्कर उत्पाद पुलिस के सामने हरियाणा से शराब लेकर गोपालगंज लाने की बात स्वीकार की है। जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गयी है। उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार लोगो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।