गोपालगंज में बिजली पोल के करंट के चपेट में आने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में बीती शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गांव में ही खेलने के क्रम में बिजली के खम्बे की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार जिला के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी मुन्ना साह की 4 वर्षीय पुत्री कुन्ती कुमारी अपने दोस्तों के साथ अपने घर के समीप बीती शाम खेल रही थी। खेलने के क्रम में वह एक बिजली के पोल के सम्पर्क में आ गयी जिसमे 11 हज़ार वाट अर्थिग लाइन आ गया था, जैसे ही बच्ची पोल के पास छीपी थी कि पोल से चिपक गयी। यह देख साथ में खेल रहे बच्चो ने शोर किया जिसे सुन परिजन मौके पर पहुँचे और फ़ौरन बच्ची को बिजली के पोल से छुड़ा कर स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया।