गोपालगंज: मुखिया पद के रहे प्रत्याशी लापता, दूसरे दिन भी पता नहीं चलने से परिजनों में बढी बेचैनी
गोपालगंज: हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान उचकागांव पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी रहे बृज यादव के बुधवार को लापता हो जाने की सूचना परिजनों ने थाने में दी है। पुलिस आवेदन मिलने के बाद उनकी तलाश में जुटी है। इधर,दूसरे दिन भी पता नहीं चलने से परिजनों में बेचैनी छाई हुई है। अनहोनी की आशंका से परिजन हलकान है।
बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाने के विनोद खारेया गांव के बृज यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पंचायत चुनाव में उचकागांव पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी भी थे। उनकी पत्नी शैल देवी के दिए आवेदन में कहा है कि वे अपनी कार से ड्राइवर के साथ सासामूसा बाजार में गए हुए थे। वहां उन्होंने गाड़ी रेलवे कंपाउंड में खड़ी कर ड्राइवर से थोड़ी देर में आने को कहकर वह बाजार में गए। काफी देर बाद जब वे वापस नहीं लौटे तो चालक ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया। उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद उनकी चारों ओर तलाश की गई। लेकिन,पता नहीं चला।
वहीं कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन व लापता शख्स की तलाश कर रही है।