गोपालगंज के सासामुसा में दुकान का ताला तोड़ एक लाख रुपया चोरी, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
गोपालगंज में सोमवार की रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दुकान के अंदर रखा एक लाख रुपया चोरी कर लिया। दुकानदार को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के समय हुई। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गया है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने कुचायकोट थाने में आवेदन दिया है। पुलिस चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव निवासी मटून प्रसाद के पुत्र श्याम बिहारी प्रसाद की सासामुसा बाजार के कमला मार्केट में किराने की दुकान है। श्याम बिहारी प्रसाद का कहना था कि वह रोज की भांति सोमवार की रात भी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। जब वह दुकान खोल कर अंदर घुसे तो देखा कि दुकान के अंदर रखे सेफ का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान की बिक्री का रखा एक लाख रुपये की चोरी कर लिया है। श्याम बिहारी प्रसाद ने घटना की सूचना कुचायकोट पुलिस को दी। श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि चोरी की पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। इस मामले में श्याम बिहारी प्रसाद के बयान पर कुचायकोट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।