गोपालगंज: अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित होने के बाद सिविल कोर्ट का आदेश, 3 दिनों के लिए कोर्ट बन्द
गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के एक अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अधिवक्ता आठ जुलाई तक कोर्ट के कार्य से खुद को अलग रखेंगे। जिला विधिज्ञ संघ ने इस बात का निर्णय लेने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इस बात की लिखित जानकारी उपलब्ध करा दिया है। उधर संक्रमण का दायरा न्यायालय परिसर तक फैलने की सूचना के बाद न्यायालय परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। साथ ही पूरे न्यायालय परिसर से लेकर अधिवक्ताओं के सिरिस्ता तक को सैनिटाइज करने का आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को व्यवहार न्यायालय के एक वरीय अधिवक्ता कोरोना से संक्रमित पाए गए। अधिवक्ता के संक्रमित मिलने के बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। साथ ही उनके परिवार के लोगों के अलावा उनके कनीय अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक का सैंपल प्राप्त करने का आदेश जारी किया गया है। सोमवार को न्यायालय खुलने के बाद जिला विधिज्ञ संघ की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से इस बात का निर्णय लिया गया कि आठ जुलाई तक अधिवक्ता न्यायालय के कार्य से खुद को अलग रखेंगे। ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उधर न्यायालय प्रशासन ने पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया। दो दिनों तक न्यायालय परिसर के अलावा अधिवक्ताओं के सिरिस्ता तक को सैनिटाइज किया जाएगा।