गोपालगंज में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से दो शराब तस्करों ने गंडक नदी में लगाई छलांग, एक लापता
गोपालगंज में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से दो शराब तस्करों ने गंडक नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद दोनों संदिग्ध शराब तस्कर लापता हैं। हालांकि पुलिस के मुताबिक दोनों शराब तस्कर घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर आगे नदी से निकलकर भागने में सफल हुए हैं। वहीं पुलिस ने मौके से बाइक के साथ कई बोतल शराब जब्त किया है। घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहानिया गांव के पास की है।
ग्रामीणों के मुताबिक काला मटिहनिया गांव के पास विशंभरपुर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान यूपी की दिशा की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग आ रहे थे। दोनों बाइक सवार युवकों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर गिरफ्तारी के डर से नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद नदी के तेज बहाव में दोनों लापता हो गए। नदी में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।
वहीं विशम्भरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि यूपी से शराब की तस्करी की जाती है। जिसको लेकर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक पर सवार दो युवकों से पूछताछ करने की कोशिश की थी। लेकिन दोनों युवको ने पुलिस के डर से नदी में छलांग दी। दोनो युवकों की बाइक के पास से कई बोतल शराब जब्त किया गया है।
पुलिस का दावा है कि दोनों तस्कर घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर आगे हीरा पाकड़ गांव के समीप नदी से बाहर निकलकर भागने में सफल रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि एक तस्कर की डूबने से मौत हो गई है। दोनो लापता युवकों की अबतक पहचान नही हो सकी है।