गोपालगंज में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित
गोपालगंज समाहरणालय सभाकक्ष में आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की अभिसरण कार्य योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण अभियान का क्रियान्वयन को लेकर जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का अनुश्रवण एवं समीक्षा की गई।
बैठक में डीपीओ ने बताया विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों में अल्पवजन, बौनापन एवं दुबलापन के दर में कमी लाया जाना है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न विभागों- महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज इत्यादि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2% एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष 3% की कमी लाने में संयुक्त प्रयास किया जाएगा।
डीपीओ शम्स जावेद अंसारी ने बताया राष्ट्रीय पोषण अभियान बड़े पैमाने पर चलने वाला अभियान है, जिसका उद्देश्य बच्चों किशोरियों गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में पोषण की कमी में सुधार लाना है। पोषण अभियान देश में मार्च 2018 से लागू किया गया है। इसके तहत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है।
इस दौरान डीआरडीए निदेशक, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन डीएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शक्ति कुमार सिंह, जीविका डीपीएम, सभी सीडीपीओ व केयर इंडिया के डिटीएल मुकेश कुमार सिंह, एफपीसी अमित कुमार, राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्यवक बृजकिशोर प्रसाद मौजूद थे।