गोपालगंज में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सप्ताह के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन
गोपालगंज में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सप्ताह के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ताओं और युवाओं ने ब्लड डोनेट किया।
भाजयुमो नेता रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गोपालगंज में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस जन्मदिन के मौके पर साप्ताहिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसके तहत आज मंगलवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया।
वहीं गोपालगंज के भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि पीएम मोदी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में देश लगातार सर्वोच्च शिखर पर पहुंच रहा है। उनके जन्मदिन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। जिसको लेकर आज भाजयुमो के दर्जनों युवाओं ने सदर अस्पताल में ब्लड डोनेट किया। जिससे जरूरतमंदों को रक्त की कमी पूरा हो सकेगा।