गोपालगंज पुलिस ने चलाया समकालीन अभियान, हाथ लगी बड़ी सफलता
गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार ने बढते अपराध के मद्देनजर आज जिला में राज्यस्तरीय समकालीन अभियान चलने का निर्देश दिया. इस अभियान के तहत बीती रात जिले के सभी थाना के द्वारा छापेमारी की गई जिससे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 64 गिरफ़्तारी की. साथ ही अलग-अलग जगहों से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, तीन चोरी के मोटर साइकिल, एक चोरी का बोलेरो, एक मोबाइल फ़ोन, 42 लिटर शराब समेत लुटी गई 18,000 रुपया नगद बरामद हुवा.
समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने 37 अजमनीय वारंट एवं 16 जमानीय वारंट का भी निष्पादन किया.