गोपालगंज में 931 करोड़ से गंडक नदी में बनेगा जल मार्ग, डुमरियाघाट का हुआ निरीक्षण
गोपालगंज में गंडक नदी में 931 करोड़ रुपए की लागत से 270 किलोमीटर नए जलमार्ग बनेंगे। इसके लिए विभागीय स्तर से कवायदें शुरू कर दी गई है। यह बातें केंद्र सरकार के जल पोत परिवहन विभाग के निदेशक एके मिश्रा ने शनिवार को बैकुंठपुर के डुमरियाघाट में निरीक्षण के दौरान कही। निदेशक श्री मिश्रा ने बताया कि गंडक नदी में पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर बराज से गायघाट पटना तक 270 किलोमीटर में जलमार्ग संख्या 37 का निर्माण कराने की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने यह प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को दिया था। जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 931 करोड़ रुपए जलमार्ग संख्या 37 का सृजन करने का निर्देश संबंधित विभाग को जारी किया है। निदेशक एके मिश्रा के नेतृत्व में आए अधिकारियों में डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह, डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत कुमार, डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार, सीनियर लेखा अधिकारी किशन चंद्र तथा सर्वेयर आरसी पांडे शामिल थे। डुमरियाघाट पुल के नीचे निरीक्षण के दौरान विधायक मिथिलेश तिवारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जल मार्ग का निर्माण होने से गंडक नदी में मालवाहक जहाज भी चलने लगेगी। साथ ही पांच जिलों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वाल्मीकिनगर से गायघाट तक जल मार्ग से यात्रा भी सुगम हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जलमार्ग संख्या 37 के लिए वाल्मीकि नगर और गाय घाट के बीचो-बीच बैकुंठपुर प्रखंड के डुमरियाघाट में नियंत्रण कार्यालय खोला जाएगा। निदेशक श्री मिश्रा ने बताया कि फिलहाल गंडक नदी में वाटर लेवल का सर्वे शुरू कर दिया गया है। जहां पानी कम है वहां वाटर लेवल बढ़ाया जाएगा। बालू की रेत काटकर नदी की गहराई के साथ- साथ चौडाई भी बढ गई है।